Babar Azam loves Kane Williamson and Ian Bell's Cover Drive|वन इंडिया हिंदी

2021-06-09 64

Pakistan skipper Babar Azam has finally listed the names of cricketers whose cover drive he enjoys the most. While speaking to Cricwick, Babar placed former English batsman Ian Bell and the current New Zealand skipper Kane Williamson on top of his favourite cover drives' list. However, India's Virat Kohli failed to find a place in Babar's list despite people constantly drawing comparisons between the two and their orthodox style of playing the cover shot.

Babar Azam के कवर ड्राइव को दुनिया भर में पसंद किया जाता है. क्रिकेट के विशेषज्ञ भी उनके कवर ड्राइव की तारीफ करते हैं. लेकिन बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson और पूर्व क्रिकेटर Ian Bell के कवर ड्राइव को अपना ऑलटाइन फेवरेट कवर ड्राइव बताया. बाबर आजम ने बेस्ट कवर ड्राइव की बात करते समय विराट कोहली का नाम नहीं लिया. Babar Azam ने क्रिकविक से बातचीत में कहा," मुझे वास्तव में इयान बेल का कवर ड्राइव पंसद है. वो काफी स्मूथ होती थी जैसे कोई स्लो मोशन में खेल रहा हो. Kane Williamson की कवर ड्राइव भी काफी शानदार होती है, वह थोड़ी देर से खेलते हैं और गेंद को शरीर के पास आने देते हैं."


#BabarAzam #KaneWilliamson #IanBell